Bihar Board Inter Spot Admission 2021
Bihar Board Inter Spot Admission 2021: राज्य के इंटरमीडिएट स्कूल और कॉलेज में इंटर एडमिशन की थर्ड मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है | अब नामांकन के बाद Inter Spot Admission 2021 की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो भी छात्र स्पॉट एडमिशन इंटर में कराना चाहते हैं वह इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें !
Note For CBSE, ICSE Board : बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने क॑ लिए अवसर प्रदान किया जायेगा। चूँकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा। इस प्रकार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया जाएगा | अर्थात् CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भाँति ही प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


1 Comments
Good sir
ReplyDelete