Latest Post

10/recent/ticker-posts

Bihar Board Inter Spot Admission 2021

 Bihar Board Inter Spot Admission 2021

Bihar Board Inter Spot Admission 2021: राज्य के इंटरमीडिएट स्कूल और कॉलेज में इंटर एडमिशन की थर्ड मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है | अब नामांकन के बाद Inter Spot Admission 2021 की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जो भी छात्र स्पॉट एडमिशन इंटर में कराना चाहते हैं वह इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें !



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है कि 2 अक्टूबर तक सभी विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया की जो भी सूची है ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट करना होगा | बोर्ड की माने तो जिनका नाम थर्ड मेरिट लिस्ट में नहीं आया है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है बोर्ड ने कहा कि तृतीय चयन सूची के शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट तृतीय चयन सूची के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के का इंतजार करें | इस दौरान स्टूडेंट्स तीसरा कट ऑफ लिस्ट देख सकते हैं | तीसरा मेरिट लिस्ट के एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्पॉट एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी !

 Note For CBSE, ICSE Board : बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने क॑ लिए अवसर प्रदान किया जायेगा। चूँकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा। इस प्रकार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया जाएगा | अर्थात् CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भाँति ही प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


👇 Important Link निचे दिया  दिया गया है ! 👇

College Wise Seat ListClick Here
Spot AdmissionComing Soon
Selection CutoffClick Here
Students LoginClick Here
College Wise Seet ListClick Here
Merit List NotificationClick Here
Official NotificationClick Here

Post a Comment

1 Comments